समरेन्द्र सिंह
गोरखपुर । सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर हरकत में आए नगर निगम ने आज टाउन हॉल से काली मंदिर तक अभियान चलाकर फुटपाथ पर रखे समान को हटवाया और सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों से खुद कूड़ा उठाकर डस्टबिन में रखवा ने का काम किया गया।
मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने बताया कि आज टाउन हॉल से काली मंदिर तक अभियान चलाया गया जिसमें सड़क के आगे अतिक्रमण करने वाले और कूड़ा फेंकने वालों को नगर निगम अधिनियम 296 के तहत नोटिस दी गई है और सख्त हिदायत दिया गया है कि वह अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें और कूड़े को कूड़ेदान में ही फेंके ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदि प्रकाश वर्मा को भी सूचना दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ