डॉ ओपी भारती
गोंडा :वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम खानपुर गोरथनिया में बन्दूक के बल पर ट्रैक्टर की सहायता से एक व्यक्ति की घारी, चरनी ढहा दी गई।साथ ही साथ गालियां देते हुए पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी गई।पीड़ित ने थाने पर तहरीर दे कर न्याय की गोहार की है।
खानपुर गोरथनिया निवासी बुधराम वर्मा के अनुसार उसकी गांव की पुरानी आबादी में अर्सा 30 वर्ष पूर्व से घारी,चरनी आदि बनी है,जहां जानवर बांधे जाते हैं व खेती सम्बंधित अन्य सामान रखे जाते हैं।बीती रविवार की रात्रि में गांव के ही सुजान सिंह बन्दूक से लैस होकर ट्रैक्टर ले कर आए व गालियां देते हुए वादी की घारी,चरनी व भुसैला को उजाड़ दिया तथा नल,चारा मशीन व पेड़ों आदि को तोड़ दिया।जिससे वादी की भैंस व पँडिया को चोंटें आईं।साथ ही साथ वादी का बर्तन व सामान भी फेंक व तोड़ दिया।आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।घटना स्थल की जांच कराई गई है।आरोपी के विरुद्ध समुचित धाराओं में केस दर्ज कराया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ