सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी। वाल्टरगंज चीनी मिल के श्रमिकों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर मिल व रोजगार बचाने हेतु आम जनमानस से समर्थन मांगा। कर्मचारियों ने कल सभी व्यापारी बन्धुओं से अपना अपना प्रतिष्ठान बंद कर समर्थन देने की मांग की है । कल कर्मचारी मिल गेट पर धरना समर्थन करेंगे । कल होने वाले धरने में आसपास से लोग भारी संख्या मे पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है । किसान व मजदूर नेताओं का कहना कि सरकार यदि मिल नहीं चलवाती है। तो धरना को बड़े आंदोलन के रुप मे किया जाएगा । आज निकाली गयी तिरंगा यात्रा के दौरान चन्द्रेश प्रताप सिंह, ठाकुर विकास सिंह ,शरद रावत, कमलेश पटेल के नेतृत्व मे बढया , श्रीपालपुर, भीटीया, भरौली, बक्सई, पल्टनपुर, रतनपुरा, औसापुर, सहित वाल्टरगंज बाजार में जाकर समर्थन मांगा


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ