शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़।पुलिस ने तीन अन्र्तजनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान देव रंजन वर्मा ने खुलासा कर बताया कि लुटेरे अपना खर्च चलाने के लिए चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते है।नई उम्र के लड़के शातिर बदमाश हैं जो लूट चोरी छिनैती की आये दिन घटना करते रहते है।नगर कोतवाल रवीन्द्र श्रीवास्तव को सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली की अन्र्तजनपदीय शातिर लुटेरों का गैंग जेल रोड पर रेलवे लाइन के पास खड़े है।मुखबिर के बताये स्थान पर कोतवाल अपनी टीम के साथ पहुॅचे।
गिरफ्तार तीनों बदमाश एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाने लगे।तीनों की घेराबन्दी कर पुलिस ने पकड़ लिया।पकड़े गये बदमाश जावेद पुत्र जाबिर अली व नौरेज पुत्र शाकिर अली दोनों रानीगंज थाने के चकसारा के रहने वाले है।जबकि तीसरा साथी नसीम पुत्र मो0 मुस्लिम इसी थाने के साम कवला पूरेनन्द पट्टी का रहने वाला है।पुलिस को पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से एक बाइक बजाज डिस्कवर लाल रंग यूपी 70 बीएस 9795 एक तमन्चा कारतूश व छः चोरी की मोबाइल बरामद हुई है।बदमाशों ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल को 29 अक्टूबर की सुबह रानीगंज के सरपतई से एक व्यक्ति से लूटी है।अपने कारनामों का पुलिस के सामने खुलासा करते हुए बदमाशों ने बताया कि हम लोग सोमवार को रात में खीरीबीर पुल के पास से एक व्यक्ति से 3630 रू0 व एक सैमसंग मोबाइल लूटा था।
इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिस को बताया कि दशहरे के एक दिन बाद 20 अक्टूबर को नगर के रामलीला मैदान से एक व्यक्ति से एक्टिवा यूपी 72 एपी 8238 छीना था।जिसे चेकिंग के डर से पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास खड़ी करके भाग निकले।बदमाशों ने पुलिस को बताया कि हम लोग आस पास के जनपदों में लूट छिनैती कर अपना खर्च चलाते है।सभी गिरफ्तार बदमााों के विरूद्ध कोतवाली नगर में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। वही दूसरी ओर सोमवार को देवसरा पुलिस को भी कामयाबी मिली।
हत्या कर फरार चल रहा अभियुक्त धर दबोचा गया।गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गेश पाण्डेय पुत्र स्व0 राम करन पाण्डेय नि0 धौरहरा थाना आसपुर देवसरा ने 10 अगस्त की रात में पूरेे दलपतशाह पट्टी निवासी मीतीलाल की भाटीकला बाग के किनारे गोली मारकर हत्या कर दी थी।हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस पुलिस ने बरामद कर लिया है।गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि मातीलाल बीबीपुर के सूरज मिश्र को मार पीट रहा था।मारने के दौरान पूरे ब्राम्हण समुदाय को गाली दे रहा था।पूरे ब्राम्हण समुदाय को गाली देना हमें नागवार लगा।मैंने उसे जान से मारने का मन बनाया।मैं अपने साथी जज्जे तिवारी अकारीपुर देवसरा के साथ मिलकर उसी दिन रात में मोतीलाल की गोली मारकर हत्या कर दी।दोनों घटनाओं के खुलासे में सामिल पुलिस टीम को कप्तान ने पाॅच-पाॅच हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ