रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन इसौली बल्दीराय
इसौली,सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बन रही सड़क में ग्रामीणो ने अनियमितता का आरोप लगाया है।मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग पारा पशु बाजार लिंग मार्ग  500 मीटर डाक्टर असफाक के घर से लिंग रोड लगभग 4.5 लाख की लागत से विभाग द्वारा प्रस्तावित है जिसका कार्य कराया औने पौने कराया जा जा रहा है।ग्रामीणों ने शिकायत की है कि सड़क का काम मानकों के विपरीत किया जा रहा है एंव घोर अनियमितता बर्ती जा रही है   जिससे सड़कों की दुर्दशा हो जायेगी सड़क पर गर्द गुबार मिट्टी जमा है जिसकी साफ सफाई ना करा कर सिर्फ ऐसे लेपन कराया जा रहा है सरकारी धन का दुर्पयोग हो रहा है विभाग लीपापोती कर हाथ पे हाथ रख कर बैठा है। जैसे तैसे पैसों का खर्च किया जा रहा है  अभी पिछले दिनों मुईद अहमद पारा गांव निवसी ने तहसील दिवस में इसकी शिकायत की थी जेई सरवन यादव ने बताया कि विभाग द्वारा बन रही सड़क मानकों के अनुरूप बन रहीं है यदि ऐसी कोई शिकायत है तो उसका निवारण किया जायेगा एंव मानकों के सापेक्ष काम होगा अनियमितता का आरोप लगाना निराधार है,

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ