सुनील उपाध्याय
बस्ती । कार्य योजना स्वीकृत किये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ के नेतृत्व में बीडीसी सदस्यों ने गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर घंटों प्रदर्शन किया। जनपद के विभिन्न हिस्सो से आये बीडीसी सदस्य इस मांग पर अड़े रहे कि या तो उनका त्याग पत्र ले लिया जाय या जिलाधिकारी आकर वार्ता करें। उप जिलाधिकारी सदर के पहुंचने पर भी बीडीसी अपनी मांग पर अड़े रहे। शाम को एडीएम जिलाधिकारी का प्रतिनिधि बनकर पहुंचे और आश्वासन दिया जिलाधिकारी समस्या से अवगत हैं और समाधान के लिये 2 नवम्बर को 5 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल और अधिकारियों से वार्ता कर इसका निराकरण कराया जायेगा। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ ने बताया कि इस पर सहमति के आद आन्दोलन स्थगित कर दिया गया।
गुरूवार को कार्य योजना स्वीकृत किये जाने की मांग को लेकर बीडीसी सदस्य शास्त्री चौक पर एकत्र हुये और हक के लिये नारे लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। मांग किया कि कार्य योजना को शीघ्र स्वीकृत कराया जाय जिससे विकास कार्यो में बीडीसी सदस्य योगदान कर सके। हक के लिये घेराव करने वालों में सतीश मिश्र, अजय पाण्डेय, पवन सिंह, शेर मोहम्मद, अखिलेश प्रताप सिंह, साहबराम यादव, वीरेन्द्र चौधरी उर्फ मस्तराम, फूलचंद राजभर, इन्द्रजीत यादव, रामवृक्ष चौधरी, अशोक यादव, आनन्द सिंह, बजरंगीलाल यादव, अवधेश पाण्डेय, रामयज्ञ सिंह, योगेन्द्र चौधरी, राजकुमार यादव, महेन्द्र चौधरी, गिरीश चन्द्र, अनिल पाण्डेय, रंगदेव दूबे, अजय शुक्ल, अनुज पाण्डेय ‘शनि’ चन्द्र प्रकाश चौधरी, अंगद चौधरी, वीरेन्द्र राव, रामजीत पाल, राजकुमार शुक्ल, पवन सिंह, लल्लन चौधरी, शत्रुघ्न सिंह, उपेन्द्र सिंह मोनू, राम उदित तिवारी, धु्रवचन्द्र उपाध्याय, जगराम वर्मा, राणा सिंह, योगेन्द्र वर्मा, माखनलाल गुप्ता, बेचन प्रसाद, वृजेश चौधरी के साथ ही हजारों की संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ