गोण्डा: बीते गुरुवार के देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी थी और एक 19वर्षीय युवक की मौत शनिवार देर शाम हो जाने से परिजनो में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
बताते चले कि बीते गुरुवार को मनकापुर-रेहरा मार्ग पर स्थित मनकापुर-झिलाही मार्ग पर एक बाइक सवार तीन लोग गन्ने के ट्राला के भिड़त हो जाने से इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम चुरिहारपुर गांव निवासी बाइक चालक अमन द्विवेदी 19वर्ष पुत्र कृपा शंकर द्विवेदी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।जब कि बाइक सवार चंदन पान्डेय उम्र18वर्ष पुत्र अलखराम पान्डेय ग्राम बैरीपुर रामनाथ के मजरे दत्तूपुर की चार दिनो तक जीवन से सघर्ष करते हुए शनिवार देर शाम लखनऊ में एक निजी अस्पताल में चंदन की सांस थम गयी।
सम्बंधित खबर इसे भी पढ़े :मनकापुर रेहरा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
मृत्यु का समाचार परिजनो को मिलने से कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।मृतक के पिता अलखराम के दो पुत्र में सबसे बडे पुत्र मे चदन(मृतक) व किशन उम्र14वर्ष के रह गये।चंदन आईटीआई लि० परिसर में स्थित डीएवी इंटर कालेज का हाई स्कूल का छात्र था।पिता डेढ वीघा जमीन से मेहनत कर किसी तरह चार परिवारो का जीवन-यापन करते थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ