Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दो घनिष्ट मित्रों की संदिग्ध अवस्था में लटकती मिली लाश






अखिलेश्वर तिवारी/अंकुर गर्ग  
गोण्डा  ।।  गोण्डा जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र के बरसडी गांव में आज दो युवकों की संदिग्ध अवस्था में  पेड़ से लटकती लाशें मिलने से हड़कम्प मच गया l 

              पुलिस सूत्रों के अनुसार ,बरसडी गांव के रहने वाले निगम (21) औऱ रणबीर (22) गांव में ही हो रहे धार्मिक अनुष्ठान में मंगलवार की रात गये थे लेकिन सुबह घर न लौटने पर दोनों के परिजनों ने तलाश शुरू की l




 काफी तलाशने पर दोनों घनिष्ट मित्रों के शव एक ही रस्सी से पेड़ पर लटकते मिले l ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को उतरवाया औऱ मृत्यु का कारण जानने के लिये शव विच्छेदन गृह भेज दिया l घटना की छानबीन में पुलिस जुटी है l
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे