Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गाँव के बगल एक पेड़ से दो दोस्तो का लटकता मिला शव





रमेश कुमार मिश्र.
गोण्डा(तरबगंज) तरबगंज थानाक्षेत्र के रगड़गंज पुलिस चौकी अन्तर्गत गाँव के बगल एक पेड़ पर दो दोस्तो की लाश लटकती मिली।जिसकी सूचना पुलिस चौकी व थाने पर दी गयी।मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया व लिखापढ़ी करके पोस्टमार्टम में भेजा।पेड़ के नीचे शराब की बोतल व गिलाश मिलने से मामला संदिग्द्ध हो गया है।हत्या या आत्महत्या पुलिस जाँच कर रही है।





बताते चले की घटना तरबगंज थानाक्षेत्र के रगड़गंज पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्रामसभा बड़सड़ा डीहा में दिनाँक 03/04/2019की बीती रात गाँव के बगल बाग में लगा अमरूद के पेड़ में दो दोस्त पूरणसिंह18 पुत्र निगमसिंह व सुरेंद्रसिंह19पुत्र रणवीर सिंह ने रस्सी के फंदे से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबह शौच को गये गाँव के लोगो ने देखा तो घरवालो को सूचना दी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पूरी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे प्रभारी नीरिक्षक तरबगंज संजय कुमार दूबे ने लाश को पेड़ से उतरवा कर लिखापढ़ी करके पोस्टमार्टम में भेजा।




गाँव/घर वालो के अनुसार रात लगभग 9बजे दोनो घर निकले थे लेकिन पूरी रात वापस नही आये।सुबह मौत की सूचना मिली।लगता है की किसी ने मार के टाँग दिया होगा।क्योकि पेड़ के नीचे शराब व चार गिलास बरामद हुआ है जिससे मामला संदिग्द्ध हो जाता है।




 प्रभारी नीरिक्षक तरबगंज संजय कुमार दूबे ने बताया की प्रथम दृटया आत्महत्या का ही मामला लगता है फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम में भेजा गया है हत्या या आत्महत्या रिर्पोट आने पर ही सही पता चल पायेगा।घर वालो के तरफ से कोई तहरीर नही मिली है।जाँच की जारही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे