आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। ‘एक जनपद एक उत्पाद’ कार्यक्रम के अन्तर्गत बेरोेेजगार युवा को उद्योग या सेवा या व्यवसाय स्थापित करने के लिए 150 लाख रूपये तक का ऋण दिया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दिया है। उन्होंने बताया कि अपने जिले के लिए व्रासवेयर मेटल/फूल एवं पीतल का वर्तन उद्योग चिन्हित है इस लिए इसकी स्थापना के लिए ही ऋण मिलेगा। उन्होंने बताया कि 25 लाख रू0 की परियोजना पर अधिकतम 6.5 लाख रू0, 50 लाख रू0 तक परियोजना पर 6.25 लाख रू0 अधिकतम तथा 150 लाख रू0 की परियेाजना लागत पर 10 लाख रू0 एवं 150 लाख से अधिक परियोजना लागत पर 20 लाख रू0 अधिकतम मार्जिन मनी के लिए देय होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि परियोजना का लाभ लेने के लिए 15 जून तक आवेदन पत्र जिला उद्योग कार्यालय में जमा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक को उ0प्र0 का मूल निवासी होना चाहिए। कम से कम 18 वर्ष आयु का हो। शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नही है। आवेदक को किसी बैंक का डिफाल्टर नही होना चाहिए। केन्द्र या राज्य सरकार की किसी योजना का लाभार्थी नही होना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ