शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में मल्टीसेक्टोरल डिस्ट्रिक डेवलपमेन्ट प्लान (एम0एस0डी0पी0) प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माण से सम्बन्धित जो कार्य जिस कार्यदायी संस्था को आवंटित किये गये है उक्त निर्माण कार्य को कार्यदायी संस्था द्वारा समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करायें। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये यदि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम केन्द्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजना है।
जिलाधिकारी ने 100 शैय्यायुक्त बालिका छात्रावास निर्माण (चौक) कार्य की समीक्षा की तो पाया गया कि उक्त छात्रावास का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नही हुआ जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सी0एण्ड डी0एस0 यूनिट-10 प्रयागराज के प्रतिनिधि को निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण कराने के लिये निर्देशित किया। उन्होने सद्भाव मण्डपम रंजीतपुर चिलबिला की कार्यदायी संस्था वक्फ विकास निगम के निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान पाया कि उक्त कार्य हेतु आवंटित भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण करा रही संस्था पैकफेड की समीक्षा में पाया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु भूमि का आवंटन हो चुका है शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने 100 शैय्यायुक्त बालक छात्रावास निर्माण (चौक) करा रही कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0 डी0एस0 यूनिट-10 प्रयागराज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज बेल्हाघाट (पटखौली वार्ड) का भवन निर्माण की कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको प्रतापगढ़, राजकीय इण्टर कालेज दांदूपुर विकास खण्ड शिवगढ़, राजकीय पालीटेकनिक खमपुर दुबेपट्टी (मेहदौरी) विकास खण्ड शिवगढ़ एवं राजकीय आई0टी0आई0 चिलबिला नगर पालिका परिषद बेल्हा की कार्यदायी संस्था पैकपेड के कार्यो की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान विकास भवन के पीछे एक आडिटोरियम हाल के निर्माण हेतु प्रोजेक्ट तैयार करने के लिये पैकफेड के प्रतिनिधि को निर्देशित किया और कहा कि आडिटोरियम हाल हेतु जो प्रस्ताव बने उसमें लगभग 1000 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर उक्त निर्माण कार्यो में तेजी लाने व समय-समय पर उसके प्रगति समीक्षा प्राप्त करने के कहा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर विनीत कुमार उपाध्याय, उपजिलाधिकारी रानीगंज राहुल यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ