शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | जमीन के कब्जे को लेकर हो रही फायरिंग के बीच पहुची पुलिस ने शातिर को दबोचा लिया और उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा और बाइक बरामद की है, जबकि फायर कर रहा दूसरा बदमाश मौका पाकर फरार हो गया।
जिले के लालगंज कोतवाली के सलेम भदारी गांव में जमीन पर कब्जा करने अपने साथी पप्पू संग पहुचा रामसिंह जिसके चलते ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया तो आवेशित राम सिंह और पप्पू ने ग्रामीणों पर फायरिंग शुरू कर दी हल्ला गुहार सुनकर पास से गुजर रही पुलिस भी मौके पर पहुच गई। पुलिस ने ललकारा तो पुलिस पर भी तमंचे से राम सिंह ने फायर झोंक दिया।
जिसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया। इस बीच मौका पाकर साथ रहा बदमाश पप्पू मौका देखकर भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस लाइन के सई कांप्लेक्स में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक यस आनंद ने बताया कि गांव के रामसुंदर की जमीन पर कब्जा करने पहुचे राम सिंह के विरुद्ध हत्या समेत विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ