शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | खेत की रखवाली करते समय रात में किसान की गई हत्या का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | रेलवे फाटक कुण्डा करेंटी रोड से पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया गया जब कही भागने की फिराक में था।
घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक यस आनंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भोर में पुलिस ने किया गिरफ्तार। हत्यारोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल फावड़ा पुलिस ने किया बरामद। प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली इलाके के नरसिंहगढ़ में बीती 22 मई को रात में उस समय हत्या की गई थी जब राजेश अपने फसल की रखवाली करने के लिए खेत मे सोया हुआ था।
बताया जाता है कि सतीश ने महज इसलिए अपने ही चचेरे भाई को फावड़े से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया क्योकि सतीश अपने परिजनों के साथ अक्सर मारपीट करता था जिसमे बीच बचाव करने राजेश पहुच जाता था इस दौरान दोनों में अक्सर हाथापाई भी हो जाती थी। पुलिस ने सतीश को अदालत में प्रस्तुत किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ