बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। आज सोमवार को ग्रामपंचायत बढ़या रसूलपुर में पिकअप गाड़ी ने मारुति वैन को पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के उपरांत मौके से पिकअप गाड़ी को चालक लेकर फरार हो गया। मारुति वैन की दुर्घटना के बाद चालक सहित सभी लोग चोटिल हो गए।
जिन्हें ग्रामीणो ने पास ही लोहरौली बाज़ार में निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां पर सभी चोटिल परिवार का इलाज चल रहा है। घटना के सबंध में बताते चले कि ग्रामपंचायत भेड़ोरा पिकौरा निवासी सजन पल अपने पुत्र सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लोहरौली बाजार में शादी के बाबत खरीददारी करने आ रहे थे।
तभी रसूलपुर ग्राम के पास पिकअप गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे शिवपूजन पाल, सुनीता देवी, हरिश्चन्द्र पाल एवं विक्रम पाल चोटिल हो गए।समाचार लिखे जाने तक सभी घायलो का इलाज लोहरौली के निजी चिकित्सालय में चल रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ