गोण्डा:आज के आधुनिक दौर में इंसान जितनी प्रगति करता जा रहा है | उतनी ही उसकी इच्छाएं और शौक प्रबल होते जा रहे हैं | आज के युवाओं के शौक जब अपने परिजनों से पूरा नहीं हो पाता है | तब युवा अपने शौक को पूरा करने के लिए बड़े-बड़े दहेज की मांग कर डालते हैं | ऐसा ही एक मामला मनकापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला है | जहां वर ने वधू पक्ष पर विवाह में बुलेट की मांग पूरी ना होने पर शादी करने से मना कर दिया है |
मामले में वधू के भाई ने मनकापुर पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है और थाना क्षेत्र के ही एक गांव में अपनी बहन का रिश्ता मंजूर किया था | तयशुदा कार्यक्रम के तहत शादी के पूर्व की सभी रस्में निभाई जा चुकी हैं और 2 जून को बारात आना था | लेकिन अब वधू पक्ष द्वारा बुलेट की मांग की गई है ऐसा ना कर पाने की दशा में वधू पक्ष ने बारात लाने से इंकार कर दिया है |
कोतवाल आलोक राव ने बताया कि मामला दिखवाते है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ