अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। अग्रवाल सभा बलरामपुर की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को स्थानीय श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर में सम्पन्न हुई । बैठक में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नरेश कुमार खेतान के त्यागपत्र से रिक्त हुये स्थान पर सर्वसम्मति से बलरामपुर चीनी मिल के ही महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि राजीव अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव अशोक कुमार गुप्ता एवं राजीव कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया जिसका अनुमोदन विनोद कुमार बंसल एवं आलोक अग्रवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सम्पूर्ण कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा इसका एकमत होकर अनुमोदन किया गया । इस प्रकार सर्वसम्मति से राजीव कुमार अग्रवाल को बलरामपुर अग्रवाल सभा का अध्यक्ष चुना गया । अध्यक्ष चुने जाने के बाद उपाध्यक्ष हरीश चंद्र गोयल व विजय कुमार अग्रवाल एवं सचिव मनीष तुलस्यान द्वारा पुष्प गुच्छ देकर तथा मिष्ठान्न से मुँह मीठा कराकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को पदभार ग्रहण कराया गया। पदभार ग्रहण करते हुए राजीव अग्रवाल द्वारा अपना विस्तृत परिचय कार्यकारिणी के सदस्यों को कराया गया और सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए सदस्यों से यह अपेक्षा प्रकट करी कि पूर्व की भाँति ही सभी सदस्यों द्वारा समाज की बेहतरी के कार्य सुचारू रूप से किए जाते रहेंगे। उन्होंने समस्त सदस्यों को उनपर विश्वास करने और अध्यक्ष पद पर चयनित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ