ए. आर. उस्मानी/ सुरेश तिवारी
गोण्डा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के पास दुर्घटना में घायल एक हिरन को डायल 100 पुलिस के सहयोग से वन विभाग के फॉरेस्ट गॉर्ड द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच सकी।
मिली जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के वीरेपुर के पास पानी की तलाश में भटक रहा एक हिरन किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। घायलावस्था में वह सड़क के किनारे पड़ा था। इसकी सूचना यूपी डायल 100 को दी गई। सूचना मिलते ही यूपी डायल 100 पीआरवी 0890 मौके पर पहुंची। डायल हंड्रेड के एचसीपी उमेश प्रसाद, कांस्टेबल अनिल यादव व चालक उपेंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत इसकी सूचना क्षेत्रीय फारेस्ट गार्ड देवनारायण पांडेय को दी। सूचना मिलते ही देव नारायण पांडेय मौके पर पहुंचे। डायल हंड्रेड पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय मनकापुर भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
देव नारायण पांडेय ने बताया कि डायल 100 के प्रयास से घायल हिरन की जान बच गई। यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि किसी भी घटना अथवा दुर्घटना की सूचना पाकर डायल हंड्रेड तत्काल मौके पर पहुंचती है और तुरंत उपचार हो जाने से इंसान तो क्या जानवरों की भी जान बच जाती है। लोगों द्वारा डायल हंड्रेड टीम की काफी प्रशंसा की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ