निरीक्षण में मिली खामियों को तत्काल दूर करने के निर्देश
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। पुलिस लाइन में होने वाली नियमित परेड का शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड में लगे पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन खराब मिला, जिस पर नाराजगी जताते हुए एसपी ने सभी को पुलिस लाइन में 14 दिन तक सश्रम सजा देने का आदेश दिया है। वहीं परेड में खराब टर्नआउट पर पीआरवी पर तैनात दो पुलिसकर्मी व तीन होमगार्डों को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है। निरीक्षण में मिली कमियों को एसपी ने तत्काल दूर करने का निर्देश दिया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश प्रकाश सिंह ने शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन में होने वाली नियमित परेड का निरीक्षण किया। एसपी के निरीक्षण में क्वार्टर गार्ड में लगे पुलिस कर्मियों का प्रदर्शन बेहद खराब मिला। इस पर एसपी ने सभी को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें पुलिस लाइन में 14 दिन की सश्रम सजा देने का आदेश दिया। निरीक्षण में पीआरवी पर तैनात आरक्षी सचिन गुप्ता व समरेंद्र पांडेय को खराब टर्नआउट तथा होमगार्ड जयप्रकाश, महेश सिंह व रामाधीर पांडेय की दाढ़ी बढ़ी होने पर पुलिस लाइन से सम्बद्ध करने का आदेश दिया। एसपी ने संदीप यादव को भी थाना परसपुर से पुलिस कार्यालय में नियुक्त करने का आदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने परेड में मौजूद अग्निशमन अधिकारी को जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में लगे अग्निशमन उपकरणों की जांच करने, गैस सिलेंडरों में गैस की रिफिलिंग कराने तथा खराब उपकरणों को बदलने के लिए भी निर्देशित किया। एसपी ने पुलिस लाइन के मेस, आरक्षी आवास, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, स्टोर रूम व परिवहन शाखा का निरीक्षण किया और पाई गई कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।
पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षण की परेड का भी निरीक्षण किया तथा उनके बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन महावीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक कुलवीर सिंह, पीआरओ राकेश सिंह, डायल 100 प्रभारी, यातायात प्रभारी, जेटीसी प्रभारी तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसपी के निरीक्षण में आरक्षी सोमनाथ पटेल, मिथलेश कुमार सिंह, रामानंद, नितिन आनंद, पूजा सिंह, साक्षी दीक्षित, रूबी यादव व सुमन यादव का प्रदर्शन सराहनीय रहा। एसपी की तरफ से इन्हें परेड व बेहतरीन टर्नआउट के लिए उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ