आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जनपद में पिछले कुछ माह से अपराध करने वालो को गिरफ्तार करने में तेजी आ गई है। जिसका श्रेय पुलिस कप्तान आकाश तोमर को जाता है। जिनके कुशल निर्देशन में समस्त थानों पर अपराधियो को पकड़ने में तेजी आ गई है। इसीक्रम में जनपद के दुधारा थाने पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कानून व्यवस्था का सुद्धढ रखने का कार्य किया जा रहा है। इसीकड़ी में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में राजू उर्फ राजेश पुत्र रामप्रसाद, फूलचंद यादव पुत्र रामप्रसाद, पिंटू तिवारी पुत्र अष्टभुजा तिवारी, अविनाश तिवारी पुत्र बालमुकुंद तिवारी निवासी ग्राम मनैतापुर थाना दुधारा एवं विजयदास पुत्र लल्लन निवासी ग्राम पकड़ी आराजी थाना दुधारा द्वारा शांति भंग की धारा 151, 107, 116 में चालान किया गया। आज शुक्रवार को दुधारा थानाध्यक्ष की अगुवाई में आरोपियों को चालान किया गया। जिससे क्षेत्र में शांतिव्यवस्था पर कोई आघात न हो।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ