आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय कार्य्रकम प्रबन्धक अरविंद पांडेय द्वारा सन्त कबीर नगर के बघौली ब्लॉक सीएचसी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने विभिन्न योजनाओ की जानकारी ली। साथ ही सुविधाओ को भी देखा ।
जिसमे स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, कायाकल्प इत्यादि के अंतर्गत गतिविधियों पर कर्मचारियों से जानकारी ली। बघौली सीएचसी पर मरीजों के सुविधा के लिये वाटरकूलर, कर्मचारियों के लिए आवश्यकतानुसार कूलर और अभिलेखो के रखरखाव के लिये नए फर्नीचर इत्यादि के निर्माण के लिए निर्धारित मदों से खर्च करने के निर्देश दिए।
टीकाकरण वैक्सीन हेतु बने कोल्ड चैन कक्ष, प्रसव कक्ष, जेई व ईटीसी वार्ड, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के निरीक्षण के साथ ही सीएचसी प्रांगण में कूड़ा प्रबंधन के लिए कँपोस्ट का उपयोग प्रतिदिन करवाने हेतु निर्देशित किया।
ब्लॉक एकाउंट मैनेजर एवं बीसीपीएम को सभी आशाओं के लंबित भुगतानों को अविलम्ब निस्तारण करने एवं सभी लाभार्थियों के भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर आरकेएसके कोऑर्डिनेटर दीन दयाल वर्मा, डिसीपीएम संजीव सिंह, डीईआईसी पिंटू कुमार, बीपीएम दिव्या श्रीवास्तव, आरबीएसके टीम की डॉ सोनी सिंह, बैम कुलदीप, बीसीपीएम नन्दनी, हरिराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ