आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिले में 10 से 22 जून तक सघन टी0वी0 रोगी खोज अभियान संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जागरूकता के उद्देश्य से प्री लाचिंग तैयारी बैठक किया तथा निर्देश दिया है कि टीमें घर-घर जाकर टी0वी0 रोगी की तलाश पूरी करें। उन्होंने जनपदवासियों से भी अपील किया है कि टीम के पहुचने पर सहयोग करें तथा स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि 02 सप्ताह से खांसी या बुखार आ रहा है, खांसी के साथ खून भी आ रहा है, पहले से घर में कोई टी0वी0 रोगी है तो टीम को अवश्य बताये। सरकार द्वारा टी0वी0 रोग के इलाज की निशुल्क व्यवस्था की गयी है इसलिए इस सुविधा का लाभ उठायें। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एस0डी0 ओझा ने बताया कि इस अभियान में जिले की 225000 की आबादी का लक्ष्य है। इसके लिए 79 टीमें गठित की गयी है। इन पर 18 सुपरवाइजर तैनात किया गया है। बैठक में सी0एम0ओ0 डा0 हरगोविन्द सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ