Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दशकों से खराब नलकूप बना शोपीस



बनारसी चौधरी
संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां व बेलहर कला क्षेत्र में सस्ती सिंचाई व धान की रोपाई सुविधा मुहैया कराये जाने का शासन की मंशा कागजी कोरम पूर्ति तक सीमित होकर रह गया है। मामले को लेकर कृषकों में रोष है।
   
 सेमरियावां व बेलहर कला ब्लाक क्षेत्र के गांव दुधारा, परसाशेख, गंगैचा, मदारपुर, धुसुरा, लोहरौली ठकुराई, आलमपुर, परासी गनवरिया आदि दर्जनों गांवों में दशकों पूर्व शासन ने सिंचाई व धान की रोपाई की सुविधा मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से नलकूप लगाये गये थे जिससे कृषकों में आस जगी थी कि अब उन्हें सिंचाई के लिये कठिनाइयों से निजात मिलेगी। लेकिन विभागीय जिम्मेदारों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते शासन की मंशा पर ग्रहण लगा हुआ है। इस मामले को लेकर सुनील वर्मा, चाहत हुसैन, मसूद अहमद, वसीयत हुसैन, सुनील कुमार, दयाराम त्रिपाठी, दलसिंगार, मोती लाल, अनवर हुसैन, सकील अहमद, असगर अली, बबल हुसैन, इमरान खान, नंदलाल यादव दौलत हुसैन आदि दर्जनों कृषको ने नलकूप चालू करने की शासन से मांग किये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे