Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रंजिशन दो पक्षो में हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा



बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। पुरानी रंजिश के चलते मनैतापुर के दो पंक्षो के बीच चौराहे पर हुआ मारपीट। थाना दुधारा चौकी पिपरा प्रथम बेलवा सेगर चौराहे के पास के धर्मेन्द्र पुत्र फुलचंन्द ग्राम पंचायत मनैतापुर निवासी को दबंगों ने मोटर साइकिल से गिरा कर चौराहे पर पीटना शुरू कर दिया। शोर शुनकर बेलवा सेंगर चौराहे पर धर्मेन्द्र को बचाने के लिये जब तक लोग आते तबतक दबंग विकास, अविनाश, पिन्टू, गोलू निवासी मनैतापुर ने ईट से धमेन्द्र के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह घायल हो गया और सिर से खून निकलने लगा। लोगों ने पुलिस को सुचना दी पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कर दोनों पक्षों को चौकी पर लाना चाहा तब तक दो आरोपी भीड़ का फायदा उठा कर भाग गये। चौकी पर भारी संख्या में भीड़ जुटते देख चौकी प्रभारी ने जानकारी थाने पर दी दुधारा थाने से अपने दल बल के साथ जीतेन्द्र यादव पहुचे। और अनहोनी पर रोक लगा दिया। उधर घर पर दोनों पंक्षो के लोगों ने आपस दो दो हाथ शुरू कर दिया था तत्काल सुचना मिलते ही मनैतापुर मे पुलिस पहुंच कर दोनों पक्षों को लेकर थाने पर गई। नही तो स्थिति खराब हो सकती थी। घायल को उपचार के लिये सेमरियावां भेज दिया गया है।और पक्षों के दोनों लोगों के खिलाफ गंभीर धारा दर्ज कर अभियुक्त बनाया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे