Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मरीजो के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है डायग्नोस्टिक सेंटर


मनकापुर गोंडा:  सीएचसी  मनकापुर के डॉक्टरों के संरक्षण में चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटर व पैथोलॉजी लैब मरीजों के जिंदगी से खिलवाड़ करने में जुटे हैं |

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनकापुर सीएचसी  के सामने चल रहे  मॉडर्न  डायग्नोस्टिक सेंटर का दो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
जारी डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट 
जिसमें डायग्नोस्टिक सेंटर  द्वारा जारी एक 19वर्षीय महिला के रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि single live interaueerine early pregnancy (एकल जीवित अंतःस्रावी प्रारंभिक गर्भावस्था) | रिपोर्ट के अनुसार महिला गर्भवती है |

पुनः उसी दिन उसी महिला का एक घंटे पांच मिनट बाद दूसरा रिपोर्ट जारी किया गया जिसमे यह कहा गया कि abdominal gas (पेट की गैस) ऐसी स्थिति में चिकित्सक के लिए यह निर्णय लेना कठिन हो जाएगा कि मरीज की वास्तविक परेशानी क्या है | जिससे मरीज को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है | जिसमे मरीज की जान भी जा सकती है |
वही डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक ने दूरभाष पर बताया कि दोनों महिलाये अलग - अलग है |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे