सुनील उपाध्याय
बस्ती : शनिवार को महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज की चिकित्सा इकाई ओपेक चिकित्सालय कैली में डायलिसिस सेवा का शुभारंभ सांसद हरीश द्विवेदी ने किया। इस यूनिट के शुरू होने से मरीजों को डायलिसिस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यह सेवा निश्शुल्क है। इसका लाभ लेने के लिए पहले पंजीकरण करना होगा।
डायलिसिस यूनिट के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बस्ती मंडल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना बहुत बड़ी उपलब्धि है।
पहले मरीजों को अपने इलाज के लिए गोरखपुर लखनऊ और दिल्ली जाना पड़ता था। लेकिन अब बस्ती में मेडिकल कॉलेज खुलने से बस्ती मंडल सहित आसपास के पड़ोसी जनपद के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। मेडिकल कालेज में डायलिसिस यूनिट शुरू होने से बस्ती मंडल में किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी। इस यूनिट में 10 बेड की अत्याधुनिक सुविधा होगी।
यह सेवा हेरीटेज हास्पिटल वाराणसी व उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पीपीपी माडल के तहत संचालित होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, प्रधानाचार्य डा. नवनीत कुमार, यूनिट प्रबंधक शुभम गिरि, अमृत वर्मा, केके दूबे, केडी चौधरी, राजेश पाल चौधरी, जगदीश प्रसाद उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ