अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो । गत दिनों रुदौली कोतवाली क्षेत्र मे युवक की हत्या का खुलासा। प्रेमी से सम्बंध तोड़ने के लिए प्रेमिका ने अपने जीजा व भाईयां की सहायता से युवक की हत्या करा दी। मृतक के परिजनों को भी उन पर शक था। परिजनों ने चार नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। चारो कातिल निकले घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ग्रामीण ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 23 जनवरी को थाना रुदौली के बनगंवा में एक शव मिला था। जिसमें मृतक कन्हैया के पिता फूलचंद ने 4 नामजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखवाया था। पुलिस ने जब इन्हें गिरफ्तार किया तो मामले का खुलासा हुआ। उन्होने बताया कि पन्ना लाल की पुत्री रजन्ता का प्रेम प्रसंग कन्हैया के साथ में था।
बाद में उसका सम्बंध अपने सगे जीजा कमलराज के साथ हो गया। रजन्ता ने अपने जीजा की सहायता से कन्हैया को बुलाया और इसके साथ में अपने भाईयों को भी बुलाया लिया। उसके जीजा ने दोनो भाईयों की सहायता से कन्हैया की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। इस अवसर पर सीओ रुदौली धर्मेन्द्र यादव, कोतवाल विश्वनाथ यादव व आन्नद सिपाही सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ