शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ :संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकताओं में है, इसकी रोकथाम हेतु सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 1 से 31 जुलाई तक व्यापक रूप से “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” चलाया जा रहा है. जिसके दौरान मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू,कालाजार, दिमागी बुखार आदि संचारी रोगों पर जागरूकता व रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग व स्वैक्छिक संस्थाएं सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं, जिससे जिले में संचारी रोगों में कमी आई है ।
उक्त बातें आज मुख्य चिकित्साधिकारी डा० ए० के० श्रीवास्तव ने तरुण चेतना व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट हेल्थ पार्टनर्स फोरम की एक कार्यशाला में कहीं. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि संचारी रोग जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जेई, मस्तिष्क ज्वर एवं चिकनगुनिया प्रायः मच्छरों के काटने, अशुद्ध पेयजल के सेवन, जलभराव, खुले में शौच, नालियों में जल प्रवाह रूकने एवं कूडे़ - कचरे का निस्तारण प्रतिदिन न होने के कारण होते हैं। अतः संचारी रोगों के रोकथाम हेतु व्यक्तिगत साफ सफाई, प्रतिदिन नालियों की सफाई, कूड़े - कचरे का निस्तारण, शुद्ध पेयजल का सेवन करें, और पानी से भरे हुए बर्तनों व टंकियों को ढक कर रखें। डा० श्रीवास्तव ने जोर देकर कहा कि रोग के लक्षण मालूम होते ही रोगी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जायें, वहां पर जांच एवं उपचार की सभी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध है।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आयोजक संस्था तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन तक अभियान का सन्देश पहुँचाना इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य है, जिसमें जिले के हेल्थ पार्टनर्स फोरम के सदस्य पूरी तरह सक्रिय हैं. श्री अंसारी ने अभियान को सफल बनाने में अन्य हितगमियों से भी सहयोग की अपील की.
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी आर० के० गुप्ता ने बताया अभियान के दौरान वेक्टर नियंत्रण, साफ- सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने, शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं विद्यालयों में संवेदीकरण तथा जनसंवाद द्वारा जागरूकता उत्पन्न करने आदि गतिविधियों पर ज़ोर दिया जा रहा है, जबकि ग्राम स्तर पर लोगों में संचारी व वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए आशा व अन्य स्वास्थ्य व पोषण कर्मियों द्वारा क्लोरीनेशन डेमो एवं सही तरीके से हाथ धोने की जानकारी दी जा रही है ।
कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण पर उप राष्ट्रपति पुरूस्कार विजेता मुन्नी बेगम के मातृत्व स्वास्थ्य एवं पोषण के मुद्दे पर अपनी बात रखी. कार्यक्रम में संचारी रोग के चन्द्रचूड सिंह ने भी अपने विचार रखे. अंत में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राज शेखर ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ