सुनील उपाध्याय
बस्ती।सरकार की प्राथमिकता में है प्राथमिक शिक्षा और इसके लिए सरकार हर सुख-सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयत्नशील है।यह विचार विधायक रवि सोनकर ने आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय तकिया डारीडीहा के परिसर में आयोजित स्कूल चलो अभियान की रैली और बैग वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया।
जनपद अंदर हो रहे स्काउटिंग गाइडिंग के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह और जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय का स्काउटिंग के माध्यम से शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा और सदर विधायक प्रतिनिधि राज कुमार शुक्ल ने शतप्रतिशत नामांकन का आह्वान किया, खण्ड विकास अधिकारी प्रभा शंकर चौबे,ब्लाक अध्यक्ष राजेश गिरी,मंत्री सन्तोष कुमार मिश्र, पुष्पलता पाण्डेय,राकेश पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त किया।प्रधानाध्यापिका सरोज सिंह, डॉ.शिव प्रसाद,विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सुमन,अनिता द्विवेदी, सुनीता गोस्वामी, नूरीन फातिमा,गरिमा मिश्रा, शिल्पी पाण्डेय,माधुरी सिंह,शिवांगी,प्रतिभा मौर्य, वन्दना शुक्ला,रोमी सिंह राम चन्द्र यादव,धनन्जय श्रीवास्तव,उर्वशी पाण्डेय,स्वर्णिमा चौधरी आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ