अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर विगत कई वर्षों से परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जा रहा है । परिवार परामर्श केंद्र पर अब तक बड़ी संख्या में मामलों का निस्तारण भी सुलह समझौते के आधार पर कराया जा चुका है । जिला मुख्यालय से विभिन्न स्थानों की दूरी काफी है और वहां से फरियादियों को जिला मुख्यालय आने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है ।
जनपद वासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने एक अनोखा पहल शुरू किया है जिसके तहत अब जिले के सभी थानों पर रविवार को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाएगा । आज पहली बार जनपद के सभी थानों पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया । जिले के सभी 13 थानों पर कुल 55 मामले प्रस्तुत किए गए जिनमें से 13 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया और तेरह दांपत्य एक साथ रहने के लिए राजी हुए ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार संपूर्ण जनपद में पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देव रंजन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों पर आज 28 जुलाई को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस विभाग एवं स्वयंसेवी काउंसलर्स की बैठक में से कुल 55 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई ।आज प्रस्तुत की गई 55 पत्रावलीयों में से 13 पत्रावली का सफल निस्तारण संभव हो सका जिसमें पति पत्नी एक साथ रहने को राजी हुए। बैठक को सफल बनाने में थानों पर प्रशिक्षण प्राप्त महिला आरक्षी तथा स्वयंसेवी काउंसलर्स का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ