सुनील उपाध्याय
बस्ती। भदेश्वर नाथ धाम में शिवरात्रि का जलाभिषेक सोमवार की रात को शुरू होकर मंगलवार पूरा दिन चलेगा। सावन मास की त्रयोदशी का जलाभिषेक 29 जुलाई दिन सोमवार की रात 12:00 बजे से प्रारम्भ होगा। स्थानीय निवासी राकेश गोस्वामी ने बताया कि मेले को तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
इस बार दुकानों को रोड से हटकर लगवाया गया है ताकि एआने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्याओं को सामना न करना पड़े। मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजेश गिरी ने आने वाले भक्तों से अपील की है कि मेला प्रबंधन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें।
किसी भी प्रकार की समस्या की स्थित में मन्दिर समिति या प्रशासन से सम्पर्क करें। अफवाहों से बचे तथा कांवर यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ