सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी। बस्ती जिले में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवांशु मिश्रा, एबीपी प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र बहादुर सिंह, जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह को बस्ती टोल कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में 3 कर्मियों को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल पूरा मामला देर शाम का है जब भाजयुमो जिला अध्यक्ष शिवांशु मिश्रा व नागेंद्र बहादुर सिंह, भूपेंद्र सिंह शहर से बाहर जा रहे थे। शहर के टोल नाके पर टोल को लेकर टोल कर्मियों से विवाद हो गया।
बीजेपी नेता का आरोप है कि लोकल आईडी दिखाने के बावजूद टोलकर्मी पर्ची काटने की जिद पर अड़ गए।
विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जनों की संख्या में टोल कर्मियों ने बीजेपी नेताओं को दौड़ाकर पीटा। सूचना पर भारी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता भी टोल पर पहुंच गए व टोल ऑफिस पर जमकर ईट पत्थर भी चलाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया पुलिसकर्मी 3 टोल कर्मियों को अपने साथ कोतवाली ले गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ