Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेटियां घबराये नहीं खुलकर कहें अपनी बात, पुलिस सदैव हैं आपके साथ : रमेश कुमार




आलोक बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण व बालिकाओं को जागरुक करने के आशय से दिनांक 01 जुलाई 2019 से जनपद भर मे चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद रमेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे SPC के आउटडोर प्रशिक्षण के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्रीप्रकाश यादव द्वारा राजकीय बालिका विद्यालय खलीलाबाद के छात्राओं को थाने मे आमंत्रित करके थाना प्रांगण का भ्रमण कराते हुए छात्राओं को शस्त्रागार, बंदी गृह, भोजनालय, कर्मियों के निवास, कार्यालय मे अपराध रजिस्टर, ग्राम रजिस्टर, सीसीटीएनएस मे एनसीआर व एफआईआर, डोजियर, शस्त्रागार, वूमेन पावर लाइन (महिला हेल्पलाइन), आईजीआरएस, दंगा नियन्त्रण उपकरण, यूपी-100 के बारे मे विस्तार से बताया गया। उपस्थित बच्चों को पुलिस की अन्य कार्यप्रणाली के बारे मे भी विस्तार से समझाया गया। क्षेत्राधिकारी द्वारा कार्यक्रम मे प्रतिभागी छात्राओं को बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के संबंध मे महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे मे विस्तृत जानकारी देकर बालिकाओं को जागरुक किया गया तथा बेटियों को घबराने के बजाय खुलकर अपनी बात कहने के लिए प्रेरित किया गया। डायल यूपी-100 के बारे मे बताया गया कि यूपी-100 का गाडियां प्रतिदिन उनके क्षेत्र मे पड़ने वाले स्कूलों/कालेजों के आसपास भ्रमणशील रहती हैं उनसे भी बालिकाएं शिकायत दर्ज करा सकती हैं। क्षेत्राधिकारी द्वारा भरोसा दिलाया गया कि जनपदीय पुलिस सदैव उनके साथ है। अंत मे SPC प्रोग्राम के तहत थाने पर आये बच्चों को सूक्ष्म जलपान कराने के बाद पुनः उनके विद्यालय पहुंचाया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह, नोडल अधिकारी माला तिवारी, स्कूल के अध्यापकगण व थाने के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे