Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धनघटा पुलिस टीम को मिली सफलता, हत्या के मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार


■ पुलिस ने मृतक तुलसीराम का मोबाइल किया बरामद

सन्तकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी थानाध्यक्ष शशि भूषण पाण्डेय के नेतृत्व में धनघटा पुलिस टीम द्वारा कल शुक्रवार को समय 18.15 बजे मुखबिर की सूचना पर शनिचरा पुल के पास से मु0अ0सं0 317/19 धारा 302/201 IPC में वांछित हत्या के आरोपियों  बाबूलाल पुत्र श्रीराम उम्र 24 वर्ष, रामगति पुत्र श्रीराम उम्र 22 वर्ष निवासी मुठही खुर्द, जयहिन्द पुत्र प्रेमचन्द निवासी पचरा थाना धनघटा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार  किया गया। पुलिस द्वारा जब गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से एक मोटर सायकिल बिना नम्बर, 350 रूपया दो मोबाइल फोन तथा मृतक से सम्बन्धित एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास 01 मोटर सायकिल बिना नम्बर 03 मोबाइल फोन 350रू नकद वरामद किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शशि भूषण पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार तिवारी हे0का0 तेज नारायन, का0 मिथिलेश मिश्रा, हरिशंकर गौड़, राममिलन रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे