सुनील उपाध्याय
बस्ती :हेपेटाइटस डे पर ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन की चिंतन गोष्ठी रंजीत चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। जिसमें चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ नवीन एवं डॉ बी एच रिज़वी आदि ने हेपिटाइटिस डे पर जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग देने का वादा किया। डा. अश्वनी कुमार सिंह ने कहा वक्त आ चुका है, हेपेटाइटस को हराने का।
सभी एकजुट होकर लोगों को जागरूक करें तो बेहतर परिणाम आ सकते हैं। फाउंडेशन की तरफ से महिला अस्पताल, जिला चिकित्सालय और अन्य कई अस्पतालों में इस बीमारी के प्रति जन जागरूकता हेतु परचो का वितरण और व्यक्तिगत संपर्क कर लोगों को इसकी जानकारी दी गयी। फॉउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि सभी के सहयोग से जन-जन तक यह संदेश पहुंचे तथा लोग इस खतरनाक बीमारी से जागरूक होकर इससे अपना और दूसरों का बचाव कर सकें यही संस्था का लक्ष्य है।
अध्यक्षता करते हुये आशीष श्रीवास्तव ने कहा की हर स्कूल में इसकी जानकारी समय समय पर बच्चो को दी जानी चाहिये। बैठक और और लोगों को जागरूक करते समय ह्यूमन सेफ़ लाइफ फाउण्डेशन के रणविजय सिंह, सचिव नवीन पांडे, संगठन मंत्री कुमार उत्कर्ष, मंडल संगठन मंत्री अविनाश श्रीवास्तव, जिला सचिव अपूर्व शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, जी रहमान, अजय श्रीवास्तव, अमर सोनी, रवि शंकर गुप्ता, हुसैन, राहुल श्रीवास्तव, अष्टभुजा श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ