अमरजीत सिंह
अयोध्या। एनवायरमेंट सेवा संस्थान परसपुर सथरा मिल्कीपुर व भगवानदीन मेमोरियल चिरंजीव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मिल्कीपुर के उधैला झील पर दूसरे दिन भी रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव व ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव की अध्यक्षता में पौधरोपण हुआ।
संस्था द्वारा इस बार 10 तालाबों पर पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें उधौला झील प्रमुख है। झील के किनारे पाकड़ के पौध सबसे ज्यादा रोपित करने का निर्णय लिया गया है। रूदौली बिधायक रामचन्द्र यादव ने संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्य की सराहनीय की। कार्यक्रम में महुलारा ग्राम प्रधान शिवबालक यादव, संस्था संस्थापक श्रवण कनौजिया, कौशल विशाल गुप्ता ,संत प्रसाद साहू ,भानु सिंह ,दिप्पू मिश्रा ,नरेंद्र साहू ,आदित्य सिंह ,मुकेश तिवारी ,सालिक राम यादव, डॉक्टर अंबिका, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्था द्वारा चलाई जा रही मुहिम 'वृक्ष लगाए हर इंसान, पैदा हो जब घर संतान' 'शादी का जब उत्सव आए, वर-वधू मिलकर पौध लगाए' आदि स्लोगन के तहत लोग अब जागरुक होकर काफी तादात में अपने बच्चे के जन्म व वैवाहिक उत्सव पर पौध रोपित करने का कार्य कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ