सुनील उपाध्याय
बस्ती :उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ओर से रूधौली विकास खण्ड के सुरवार खुर्द गांव निवासी अनुज सिंह श्रीनेत, श्रवण सिंह, नरेन्द्र सिंह के खिलाफ मारपीट और जानमाल की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्या ने बताया कि 26 जुलाई को दस्तक अभियान के तहत सुरवार गांव के पशु आश्रय स्थल पर तैनात सफाईकमी राममनोहर, बाबूराम, तपाशंकर, संजय प्रताप, फूलचन्द्र, सतिराम सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेनें रूधौली पहुंचे थे, इसी बीच हिन्दू युवा वाहिनी के अनुज सिंह श्रीनेत, श्रवण सिंह, नरेन्द्र सिंह आये और उनसे पशु आश्रय स्थल पर चलने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर वे जानमाल की धमकी देने लगे। सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुये भद्दी गालियां देते हुये देख लेने की बात कहे। मामले में बीडीओ सियाराम चौधरी ने भी इस बावत पत्र लिखकर घटना की पुष्टि करते हुये डीएम से उचित कार्यवाही का आग्रह किया है।
जिलाध्यक्ष आर्या ने कहा कि उपरोक्त मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही हुई संगठन आरपार का संघर्ष छेड़ेगा। उन्होने कहा सफाईकर्मी अपना स्वाभिमान गिराकर कार्य नही कर पायेगा। हर व्यक्ति का सम्मान है, तरह तरह का भय और असुरक्षा सफाईकर्मियों को विचलित करने वाला है। उन्होने ठोस कार्यवाही की मांग की है। ब्लाक अध्यक्ष संजय कुमार यादव, मनोज कुमार चौधरी, दिलीप कुमार पाण्डेय सहित अनेक सफाईकर्मियों ने पशु आश्रय स्थलों से सफाईकर्मियों को हटाकर तत्काल राजस्व गावों में तैनात किये जाने की मांग किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ