गोंडा: सूबे की सत्ता संभालते ही सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की सड़कों को सुव्यवस्थित करने के लिए गड्ढा मुक्त सड़क करने का ऐलान किया था| लेकिन जनपद की विभिन्न सड़कों में दिख रहा गड्ढा सीएम योगी के फरमान को मुंह चिढ़ा रहा है |
मनकापुर से गोंडा को जाने वाली सड़क बीरेपुर बाजार से दर्जी कुआं तक जर्जर बदहाल अवस्था में है | मनकापुर तहसील क्षेत्र से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली यही एक प्रमुख मार्ग है , इसी सड़क से समय-समय पर जिला स्तर के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आना जाना भी होता है | लेकिन इस सड़क के बदहाल सूरत को सवारने के लिए कोई भी जहमत नहीं उठा रहा है |
वीडियो
वही थाना क्षेत्र इटियाथोक से खरगूपुर मार्ग का जिक्र करे तो स्थिति बद से बदतर है | यहां का आलम यह है कि लगभग 9 किलोमीटर लंबाई है मार्ग पूर्णतया तालाब की शक्ल में है , इस मामले में खरगूपुर से आर्यनगर लगभग 12 किलोमीटर लंबा मार्ग भी किसी बदहाल सड़क से पीछे नहीं है | यहां की दशा भी दुर्दशा में तब्दील है, आर्य नगर का रुख करते ही ऐसे लगता है कि सड़क पर नहीं बल्कि तालाब में चलने जा रहे हैं |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ