Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बालिका विद्यालयों में पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को सिखाया आत्मरक्षा के गुर


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के सभी थानों की पुलिस जुलाई माह तथा बालिका सुरक्षा माह के तहत बृहद अभियान चला रही है अभियान के तहत जनपद के समस्त बालिका विद्यालयों बालिका महाविद्यालय तथा ऐसे विद्यालय जहां पर बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं पर पुलिस अधीक्षक अथवा पुलिस के अधिकारी या फिर थानों के प्रभारी गोष्ठी का आयोजन करके छात्राओं तथा महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं साथ ही उनके अधिकारों तथा विभिन्न हेल्पलाइन नो के विषय में भी जानकारी दी जा रही है पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने सोमवार को तहसील क्षेत्र उतरौला के कई बालिका महाविद्यालयों में जाकर छात्राओं को सुरक्षा के गुर सिखाए तथा अहम जानकारियां दी ।

                    पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार बालिकाओं तथा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध पर प्रभावी नियंत्रण व बालिकाओं को जागरुक करने के आशय से 1 जुलाई से जनपद भर  में चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में आज 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा नेशनल महिला महा विद्यालय रेहरा बाजार तथा हाजी इस्माइल महा विद्यालय  सादुल्ला नगर में  कार्यशाला का आयोजन किया गया । गोष्ठी में  महाविद्यालय की अधिकांश छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।  कार्यशाला मे प्रतिभागी छात्राओं को बालिका सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- बालिका सुरक्षा, एंटी रोमियो स्क्वायड, यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्वीटर हैण्डल @uppolice, जनपदीय पुलिस की ट्वीटर हैण्डल @balrampurpolice , UPCOP App तथा जनपद के सभी अधिकारियों के सरकारी मोबाइल नम्बर के संबंध में जानकारी दी गई । 
                  
कौन-कौन सी दी गई जानकारी                                                
 बालिकाओं को बताया गया कि वीमेन पावर लाइन 1090  मे 4 प्रकार की समस्या होने पर शिकायत कर सकती है ।
  •  Bullying by phone (फोन करके डराना , धमकाना. अश्लील बाते करना आदि )
  • Cyber bullying (सोशल मीडिया जैसे, ह्वाट्सएप्प , फेसबूक, ट्वीटर,मेल आदि पर मैसेज , फोटो, विडियो भेजकर डराना या धमकाना)
  • Stalking (स्कूल, कालेज, बाजार या कोचिंग जाते समय पीछा करना )             
  • छेड़खानी के Hotspot (ऐसे स्थान जहा आवारा लड़के लफंगे खड़े होकर उस रास्ते से होकर आने - जाने वाली महिलाओ व लड़कियों से छेड़खानी करते है, वह स्थान चाय पान की या कोई सार्वजनिक स्थान आदि ।     
       
          वीमेन पावर लाइन 1090 के अतिरिक्त बालिकाएं छात्राएं अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के सीयूजी नम्बर, एण्टी रोमियों स्क्वायड के सीयूजी नम्बर , या सभी स्कूलो व कालेजों मे जनपदीय पुलिस की तरफ से लगे शिकायत पेटिका मे शिकायत लिखित रुप से डाल सकती है ।  इसके अतिरिक्त यह बताया गया कि शिकायत पेटिका मे शिकायत करने वाली बालिका को सिर्फ अपनी शिकायत का  ही उल्लेख  करना है अपना नाम, पता , क्लास आदि नही दर्शाना है  ।  उन्होंने बताया कि यूपी 100 की गाड़िया प्रतिदिन उनके क्षेत्र मे पड़ने वाली स्कूलों तथा कालेजों मे जाती है उनसे भी बालिकाए शिकायत दर्ज करा सकती है ।
  
      इसी क्रम में थाना को0जरवा के अंतर्गत प्रा0 वि0 जनकपुर । थाना को0देहात द्वारा सिटी मान्टेसरी डिग्री कालेज व उच्च प्राथमिक वि0 हसुआडोल मे, थाना को0जरवा द्वारा प्रा0 वि0 जनकपुर , प्रा0 वि0 लुधौरी , उच्च प्राथमिक वि0 लुधौरी , प्रा0 वि0 जीवडिह , तथा प्रा0 वि0 भगवानपुर  सहित जिले के उन्नाव विद्यालयों तथा कालेजों में शिविर आयोजित किया गया जिसमें दो हजार से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षित व जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे जनपद भर मे चलाया जा रहे विशेष (जुलाई अभियान 2 3 4 ) के सम्बन्ध मे भी विस्तार से बताया गया ।

 क्या है अभियान 2 3 4 ?

               बलरामपुर पुलिस द्वारा जनपद भर में वर्ष 2019 के जुलाई माह को बालिका सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है । इसी परिपेक्ष में जनपदीय पुलिस द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है । इस कार्य योजना का नाम है जुलाई अभियान 2 3 4 ।

2 का मतलब है 

वे 2 तरीके  जिससे आम जनमानस को पुलिस सहायता किसी हेल्पलाइन के माध्यम से मिलती है-
1-वीमेन पावर लाइन 1090
2-डायल -100

3 तरीके वे जिससे कि कोई भी पीड़िता जनपद पुलिस से 3 तरीके से सहायता प्राप्त कर सकती है ।

1- जनपद के अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर शिकायत करके
2- प्रत्येक स्कूल कॉलेज में जनपदीय पुलिस की तरफ से रखे शिकायत पेटिका के माध्यम से शिकायत करके 
3- प्रत्येक थाना स्तर पर संचालित एंटी रोमियो स्क्वाड से शिकायत करके 

4 का मतलब है कि जनपदीय पुलिस, जनता के साथ 4 तरीकों से संवाद स्थापित करके आपसी तालमेल अच्छा कर रही है ।

1- बालिका सुरक्षा अभियान के तहत जुलाई माह में जनपद में दो हजार से अधिक व स्कूल कॉलेज में जाकर उनसे संवाद स्थापित कर रही हैं

2- दूसरा Know Your Police प्रोग्राम चलाया गया है इसके तहत स्कूल /कॉलेज के बच्चे/ बच्चियों को आमंत्रित करके थाने के बारे में बताया जाता है तथा भ्रमण कराया जाता है इससे लोगों के मन में थाने को लेकर  जो डर और भ्रांतियां हैं उसका निवारण हो रहा है ।

3-तीसरी है *यूपी कॉप एप* इसके तहत जनपद में युद्ध स्तर पर कार्य करके सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल में यूपी कॉप एप को इंस्टॉल किया जा रहा है तथा पुलिस कार्यालय तथा थाना व सर्किल स्तर पर शिकायत लेकर आने वाले व आगंतुकों के मोबाइल में भी यूपी कॉप एप इंस्टॉल करके उनके पुलिस विभाग से मिलने वाली सभी प्रकार की सेवाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

4-जनपद में संचालित यूपी-100 की गाड़ियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि पेट्रोलिंग के दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्कूल एवं कॉलेजों में नियमित रूप से जाएंगे और वहां के प्रधानाचार्य से मिलकर उनकी कुशलता लेंगे तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे इससे लाभ होगा कि स्कूलों एवं कॉलेजों के आसपास खड़े होने वाले शोहदे/लफंगे स्वय ही स्कूल के आस-पास नही आयेगे तथा उनके निवारण करने में पुलिस को सहायता मिलेगी । कार्यशाला के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यशाला से सम्बन्धित सवाल बालिकाओं से पूछे गये जिनमे सही जवाब देने वाली छात्राओ 1- कुमारी लक्ष्मी को 500 रुपये नगद तथा एक शाल व तवस्सुम बेगम को शाल देकर सम्मानित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे