Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जयपुर में इंडियन बेस्टीज अवार्ड से सम्मानित की गयीं आफरीन दीबा


ए. आर. उस्मानी
लखनऊ। कलमकार मंच की सहभागिता भव्य इंटरनेशनल व एनआरबी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश-विदेश के 180 हस्तियों को सम्मानित किया गया। इसमें कला और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आफरीन दीबा को भी इंडियन बेस्टीज अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनके अलावा नेपाल, मलेरिया, इंडोनेशिया कनाडा व हिन्दुस्तान के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले 180 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
      
राजस्थान के जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें बिजनौर जिले के किरतपुर के मोहल्ला शीशग्रान निवासी अय्यूब सिद्दीकी की पुत्री आफरीन दीबा को कला, साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर कलमकार मंच द्वारा इंडियन बेस्टीज एवार्ड से सम्मानित किया गया। आफरीन दीबा को यह अवार्ड मिलने से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बिजनौर जिले का नाम रोशन हुआ है। इस सम्मान से आफरीन के परिजन, दोस्त अहबाब सब खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
       
इस मौके पर भव्य इंटरनेशनल से निशा माथुर, शैलेंद्र माथुर, देश के प्रमुख व्यवसायी सुरेश अग्रवाल, सोशल एक्टीविस्ट शंकर लाल, ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन सुनील शर्मा, प्रबोध गोविल, मोहम्मद नईम, डॉक्टर यास्मीन, विप्लव जैन, ममता नागोरिया, मुकेश नादान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे