दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा। छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा रेलवे स्टेशन के निकट पीपल के पेड़ के नीचे मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
आस-पास के लोगो की सूचना पर चौकी प्रभारी मसकनवा राजकुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक की पहचान उसके पास से मिले मोबाइल फोन के माध्यम से प्रेमनाथ पाण्डेय (45) वर्षीय पुत्र रामदास पाण्डेय मनकापुर थाना क्षेत्र के लौकहा गॉव के रूप में हुई है मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के भाई अमरनाथ पाण्डेय ने बताया कि 5 माह पूर्व बिहार में मृतक रोजी रोटी के लिए गया था हालांकि मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नही हो सका।
प्रभारी निरीक्षक छपिया श्यामबहादुर सिंह ने बताया कि शिनाख्त के उपरांत पंचायतनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ