राजधानी:- लखनऊभाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जीपीओ पार्क में जारी रहा।
पीड़िता को न्याय दिलाने और विधायक को न्याय दिलाने को लेकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय सिंह उर्फ लल्लू, विधायक आराधना मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह, सावित्री बाई फूले के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यालय के लिए निकल पड़े।
वीडियो
कार्यकर्ता कैपिटल सेंटर के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस कर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। आक्रोशित कार्यक्रता धक्का मुक्की कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे।
पुलिसकर्मियों ने लाठियां फटकारकर रोकने का प्रयास किया। इसी बीच आराधना मिश्रा और सावित्री बाई फूले बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ते हुए सड़क पर बैठ गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने सभी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर इकोगार्डेन स्थित धरना स्थल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ