दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर गोंडा: मंगलवार को रेल सुरक्षा बल मनकापुर ने अनाधिकृत ई टिकटिंग की चेकिंग अभियान में एक ट्रैवल्स पर छापेमारी कर टिकट व नगदी बरामद कर आरोपी को जेल भेजने का दावा किया है |
अमरनाथ प्रभारी निरीक्षक मनकापुर रेल सुरक्षा बल ने बताया कि प्रधान सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अनाधिकृत ई टिकटिंग के चेकिंग अभियान में वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी रघुराज नगर निवासी प्रशांत मिश्रा पुत्र काली प्रसाद के ट्रैवल्स एजेंसी पर छापेमारी की गई | छापेमारी में अवैध टिकटों को निकालने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले लैपटॉप , एक मोबाइल चार्जर, एक रजिस्टर, एक पैकेट बुक, ₹810 नगदी, नौ पार्सल यूजर आईडी, बरामद किया गया है |
प्रभारी ने दावा किया है कि 49 अनाधिकृत ऐसे टिकट पाए गए जिन टिकटों पर अभी यात्रा नहीं हुई है| टिकट की कुल कीमत 101350 रुपए है| मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है|
छापेमारी में उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद, हेड कांस्टेबल संभव प्रसाद, प्रिंस चौधरी मदन राम आदि लोग शामिल रहे|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ