अमरजीत सिंह
अयोध्या । घर के आंगन में झाड़ू लगा रही 55 वर्षीय महिला की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई आनन-फानन में ग्रामीण उसे ले कर डॉक्टर के पास पहुंचे जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
खण्डासा थाना क्षेत्र के गददौपुर गाँव निवासी राजकुमारी पत्नी स्व० श्याम सुंदर 55 बर्ष 30 जुलाई को सुबह सात बजे के लगभग अपने घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी और तभी बरसात के कारण हुई नमी से आंगन में उतरे बिद्युत करेंट की चपेट में आ गयी।करंट लगने के साथ गिरी महिला को लेकर परिजन पास के डाक्टरों के पास गये जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका राजकुमारी के छ: बच्चे हैं और पति की मौत पहले ही हो चुकी है पूरा परिवार खेती किसानी का काम करता था शव के घर पहुचते ही परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे
गददौपुर गाँव के प्रधान राकेश मौर्या ने बताया कि शव का पंचनामा कराया जा रहा है। कंदई कला चौकी के प्रभारी आर सी यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ