आलोक बर्नवाल
बाराबंकी। शुक्रवार दिनांक 26 जुलाई 2019 को डीएम व एसपी के आदेश पर राजस्व/पुलिस विभाग की टीमे गठित कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित काशीराम कालोनी के आवांटियों की चेकिंग की गयी। जिसमें उपजिलाधिकारी,तहसीलदार/ नायब तहसीलदार मय स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ व सम्बंधित थाने की पुलिस फोर्स मय महिला आरक्षियों के साथ मौजूद रहे। चेकिंग के दौरान कालोनी की कई आवासों में बिना आवंटन के अवैध रूप से रहते हुए कुल 37 लोग पाये गये। जिनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग के दौरान जिन आवासों में ताला लगा पाया गया उनके विरूद्ध जिलाधिकारी बाराबंकी महोदय को आवंटन रद्द करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी। सम्बंधित प्र0नि0/थानाध्यक्ष को नियमित गश्त करने व समय-समय पर आवासों चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ