बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। विकास खण्ड बेलहरकला ग्राम पंचायत पजराभीरी के राजस्व गांव परसोहिया उर्फ सिघियहवा मे सडक पर जलजमाव के कारण लोगों को आने जाने मे बडी कठिनाई का सामना करना पडता हैं। परसोहिया का यही मुख्य मार्ग हैं। इसी रास्ते से यहाँ पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे का आना जाना होता है। ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण गांव में ही प्रदर्शन कर रास्ता सुंदरीकरण का मांग कर रहे हैं प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति रास्ते पर गिरकर घायल होता रहता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांग रखेंगे। प्रदर्शन मे राजेश कुमार, बालेदीन रामवरन, गेनादेबी, सुग्रीव, सुभावती, अग्रेज, गुजराती, रामसूरत, राहुल, सोनू, बिकास आदि ग्रामीणों शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ