तरीकत हुसैन
लोहरौली, सन्तकबीरनगर। बेलहर ब्लॉक क्षेत्र के गांव खटियावां में गंवई राजनीति के चलते पात्र परिवार आवास से वंचित हैं। जिससे शासन की आवासीय योजना कागजी कोरम पूर्ति तक सीमित होकर रह गई है। जानकारी के बाद भी संबंधित जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
बेलहर ब्लॉक क्षेत्र के गांव खटियावां में पात्र गरीब परिवार आवासीय योजना से वंचित होकर दर दर भटकने को विवश हैं। शासन द्वारा हर गरीब परिवार को छत मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। लेकिन गंवई राजनीति तथा संबंधित जिम्मेदारों की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण गरीब पात्र परिवार आवासीय योजना से आज भी वंचित हैं। ग्रामवासी राम चैतकर पुत्र मंगरू का परिवार आज भी छप्पर के मकान में रहता है। राम चैतकर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की परिक्रमा करते करते थक चुके हैं लेकिन उनके हिस्से में सिर्फ आश्वासन ही मिला है। जानकारी व मांग के बाद भी संबंधित जिम्मेदार मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। इस मामले में पूछे जाने पर सहायक विकास अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही फिर भी जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ