Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कोतवाली नगर पुलिस टीम को मिली कामयाबी, 06 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार,



■ इनके पास से 35 लाख कीमती 70 बोतल अवैध अग्रेजी शराब, 9600 लीटर अवैध कच्ची शराब (48000 बोतल) से लदा कंटेनर व कार, 01 बोरी यूरिया व 200 रैपर बरामद

आलोक बर्नवाल
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आदेशानुसार वांछित अपराधियों/ अवैध शराब के निष्कर्षण व परिवहन करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को रविवार को बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सूचना संकलन करते हुये एक बड़ी सफलता मिली । मुखबिर खास की सूचना पर फतहाबाद राधेनगर मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी से 06 शातिर शराब तस्कर क्रमशः नीरज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ढेडहा पट्टी थाना कोठी जनपद बाराबंकी, धीरज कुमार पुत्र बरसाती लाल निवासी ममरखा पुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, सजीवन पुत्र कन्हैया निवासी ककरहउ थाना सतरिख जनपद बाराबंकी, सुशील गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता निवासी दशहराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, गुड्डू उर्फ विश्वनाथ प्रताप सिंह पुत्र स्व0 शिव दिनेश सिंह निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी एवं रुपेश जायसवाल उर्फ बच्चा पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद निवासी कानून गोयान थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, हाल पता गोपाल टावर थाना चिनहट जनपद लखनऊ  की समय 19:20 बजे गिरफ्तार किया गया। फतहाबाद राधेनगर मोहल्ला स्थित गोदाम से एक अदद कंटेनर ट्रक संख्या HR67 A 1470 में लदी 48000 बोतल अवैध देशी शराब (9600 लीटर), 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 200 अदद रैपर, 01 बोरी यूरिया, XUV-500 कार संख्या UP41 AA 06870 व 05अदद मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में मु0अ0स0 671/19 धारा 420/467/468/471/34 भा0द0वि0, धारा 60(1)/63/72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

■ इस घटना में विशेष-
अभियुक्त रुपेश ने पूछताछ में बताया कि कार XUV 500 UP41 AA 0687 मेरी है। कंटेनर ट्रक में लदी शराब की पेटियां हरियाणा से मंगवाई है, मै शराब का कारोबार करता हूँ। मेरे बहनोई विनोद जायसवाल पूर्व लाइसेंस ठेकेदार रहे हैं, जिन्होंने व्यापार बन्द कर दिये है। तब से मैं कर रहा हूँ यह मेरा गोदाम है, यहीं मेरा माल रखा जाता है। हम लोग जनता के लोगों के साथ धोखाधडी करने के लिये इन बोतलों पर फाइटर ब्रान्ड के नाम से नकली रैपर लगाकर बेचते हैं। सुशील गुप्त व गुड्डू हमारे बिजनेश पार्टनर हैं। नीरज गोदाम की रखवाली तथा धीरज व सजीवन हमारा माल पहुचाने व माल लोड /अनलोड का कार्य करते हैं। यूरिया खाद का प्रयोग शराब में मिलावट करके अधिक नशीला बनाने के लिये किया जाता है।
■ इस बाबत गिरफ्तारी करने में पुलिस टीम से
1 धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 सतीश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 अवधेश यादव चौकी प्रभारी बड़ेल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 रामेश्वर प्रताप सिंह, हे0का0 राजेन्द्र, थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
5. का0 रजनीश, का0 महेश प्रताप सिंह, का0 ओम प्रकाश थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
6. का0 बैजनाथ, का0 रविन्दर, का0 अर्जुन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे