■ सैकड़ों पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर ग्रामीणों ने जड़ा ताला
बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। छुट्टा पशुओं से जहां निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर गो आश्रय स्थल का निर्माण तेजी से करा रही है तो अनेकों स्थानों पर पूरा भी करा लिया गया है। लेकिन फिर भी किसानों को छुट्टा पशुओं से निजात नहीं मिल पा रहा है।
ताजा मामला बेलहर ब्लॉक के अमरडोभा, सुरसा चमन जोत, पिपरा प्रथम, बेलवा सेंगर, पडिया, देवापार सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लगभग सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र से छुट्टा पशुओं को एकत्रित करके प्राथमिक विद्यालय अमर डोभा में बंद कर विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए लेकिन प्रशासन है कि कुंभकरण की नींद लेता रहा और ग्रामीण 24 घंटे लगातार अपनी मांग को रखने के लिए प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि ब्लॉक से जनपद स्तर के अधिकारियों को अपनी समस्या को दूरभाष पर अवगत कराया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी लगातार उनकी समस्याओं को अनदेखी करते रहे। स्थिति यह रही कि रविवार को पूरी रात ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में बिताया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनकी समस्या का निजात प्रशासनिक अधिकारी द्वारा नहीं कराया जाएगा तब तक प्राथमिक विद्यालय में छुट्टा पशुओं को कैद रखेंगे और इसी तरह प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे। पूरे प्रकरण को जब मीडिया ने प्रमुखता से उठाया तो प्रशासन की नींद टूटी और सोमवार को सुबह ही पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर प्राथमिक विद्यालय में बंद पशुओं को आसपास के पशु आश्रय में ले जाने का काम शुरू किया गया। लेकिन फिर भी ग्रामीण खासा नाराज दिख रहे थे ग्रामीणों का कहना था इसकी क्या गारंटी होगी अब छोटा पशु उनके फसल को बर्बाद नहीं करेंगे या फिर प्रशासनिक अमला छुट्टा पशुओं पर विराम लगा पाएगा। हालांकि मौके पर पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी महावीर सिंह ग्रामीणों से कड़े तेवर में बात करते दिखे। मौके पर पहुंचा ब्लॉक प्रशासन ने सफाई कर्मियों और अन्य लोगों से सहयोग लेते हुए पशुओं को आसपास के गोवंश संरक्षण गृह में ले जाने का काम किया गया। समाचार लिखे जाने तक लगभग 25 पशुओं को प्राथमिक विद्यालय से नहीं ले गया था। जब इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी महावीर सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि वाहन ना उपलब्ध होने के कारण पशुओं को नहीं हटाया जा सका है। सुविधा प्राप्त होते ही हटवा दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहां की ग्रामीणों का ही यह विद्यालय है बच्चों का शिक्षा तो प्रभावित हुआ है लेकिन जल्द ही विद्यालय को खाली करा लिया जाएगा और फिर पुनः सुचारु रुप से शिक्षण कार्य होगा। उस दौरान खंड विकास अधिकारी महावीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी रविंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ चौधरी, अभिनव रावि वत्सी, राजेश पांडे, देवप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ