■ महुली पुलिस बसवा टीम को मिली बड़ी सफलता
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी धनघटा आनन्द पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना महुली प्रदीप कुमार सिंह व प्रभारी स्वाट टीम करुणाकर पाण्डेय के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। जिनका नाम सूरज चौधरी, कुलदीप यादव है। पुलिस द्वारा बताया गया कि रविवार को ईदगाह सगड़वा के पास से 03 कि0 ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद मादक पदार्थ के आधार पर थाना महुली पर मु0अ0सं0 246/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (बनाम सूरज चौधरी), मु0अ0सं0 247/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (बनाम कूलदीप यादव) पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महुली प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह फोर्स, प्रभारी स्वाट टीम करुणाकर पाण्डेय मय हमराह फोर्स, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ