आलोक बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। थाना बखिरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 157 / 19 धारा 376 / 511 / 504 / 506 भा0द0वि0 व 7 / 8 पोक्सो एक्ट में वांछित बाल अपचारी सचिन पुत्र रमेश निवासी पसाई थाना बखिरा जनपद संकतबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 24-10-2017 को वादिनी की पुत्री के साथ सचिन द्वारा दुराचार करने की कोशिश की गयी थी उसके उपरान्त वादिनी द्वारा पूछने पर गाली गुप्ता देते हुए जानमाल की धमकी दी गयी थी । जिसके सम्बन्ध में न्यायालय के आदेश धारा 156(3) द0प्र0सं0 के क्रम में दिनांक 14-04-2019 को थाना बखिरा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें थाना बखिरा पुलिस द्वारा उक्त बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
इस गिरफ्तार को अंजाम देने में पुलिस बल से उ0नि0 शशिकान्त तिवारी, का0 विजय प्रकाश यादव शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ